Explore

Search

November 1, 2024 9:09 pm

आत्म रक्षा एवं साइबर अपराध की जानकारी देकर बालिकाओं को किया जागरूक

1 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में साइबर अपराध से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम ने उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

जनपद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशक्रम में आयोजित मिशन शक्ति व साइबर जागरूकता टीम के उपनिरीक्षक संजीव चौहान मय हमराह कांस्टेबल प्रवीण कुमार,अंकित बारी व महिला आरक्षी सीमा वर्मा तथा आरती देवी ने विद्यालय की छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

परसपुर के महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में बालक बालिकाओं एवं शिक्षकों को समाज में व्याप्त साइबर अपराध से बचाव एवं सुरक्षा के लिये जागरूक करते हुऐ उपनिरीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि ओटीपी शेयरिंग, लकी ड्रा इनाम फ्रॉड कॉल, स्मॉर्फ एडिटिंग वीडियो कॉल, केवाईसी फार्म अपडेट करने संबंधी कॉल,बैंकिंग फ्रॉड, पेंशन धोखाधड़ी से बचाव दृष्टिगत सजग रहना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से समाज में धार्मिक, सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट न करने सहित महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया तथा शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 व ऑनलाइन साइबर पोर्टल समेत हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090, 1098, 181, 112, 102, 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आये दिन ऑनलाइन शोपिंग, बैंक, एटीएम व डेबिट कार्ड, बायोमेट्रिक तथा ऑनलाइन चैटिंग सुविधा के दौर में ठगी के शिकार होने के काफी मामले आ रहे हैं और लालच प्रलोभन में आकर ठगी का शिकार होकर लोग अपनी अच्छी खासी पूँजी गंवा बैठते हैं। अपरिचित अनावश्यक फोन कॉल रिसीव करने पर धन प्रलोभन अथवा ओटीपी जैसे विषयों के झाँसे में आने से बचें। ऐसे किसी अपरिचित व्यक्ति के फोन कॉल के बहकावे या झाँसे में कदापि न आएं। अपने खाता बैंक, एटीएम, आधार सम्बन्धी गोपनीय कोड किसी भी अपरचित को कभी न बताएं। संदिग्ध होने पर तत्काल पुलिस सहायता के लिये पुलिस को सूचित करें।

पुलिस टीम ने साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के संबंध में पोस्टर वितरित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."