अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज । धूमनगंज इलाके में रहने वाले अतीक अहमद के एक करीबी के नौकर के नाम करोड़ों की संपत्ति की जांच शुरू है। पुलिस अफसरों को भेजे गए दस्तावेजों में घरेलू नौकर के नाम कई करोड़ की जमीन, बैंक खातों से लेनदेन का मामला बताया गया है। मामले में नया मोड़ तब आया जब वह घरेलू नौकर खुद ही एसएसपी कार्यालय पहुंच गया।
बुधवार को सूरज पाल नामक नौकर अपने वकीलों के साथ एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा। एसएसपी को दी गई तहरीर में नौकर ने आरोप लगाया कि वह अतीक, अशरफ के खिलाफ खुद मुकदमा दर्ज करा चुका है। उसने कहा कि अशरफ के करीबी उसे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। सूरज पाल ने तहरीर में अशरफ के साथ प्लाटिंग करने वाले कई बिल्डरों का नाम लिखा है।
सूरज पाल ने आरोप लगाया कि अशरफ और अन्य लोगों के खिलाफ उसने धूमनगंज थाने में ज़मीन कब्ज़े और रंगदारी मांगने मुकदमा दर्ज कराया था। यह रिकॉर्ड में है। वो वोह मुकदमा खत्म करने को धमकी दे रहे हैं। इसी वजह से फर्जी दस्तावेज लगाए गए। नौकर ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया। उसका कहना है कि उसके बैंक खाते में दो लाख रुपये ही हैं। एसएसपी ने जांच कराने का आश्वासन दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."