Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

कालेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य और सहयोगी के खिलाफ हत्या का मामला; बड़ी अजीब है कहानी

31 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर। शहर के इस्लामिया कालेज आफ कामर्स के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व उनके सहयोगी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस गैर इरादतन हत्या व निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया है। मलबे में दबकर मरे मजदूर के छोटे भाई ने इनके खिलाफ तहरीर दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

यह है मामला

बड़हलगंज थानाक्षेत्र स्थित परसिया मिश्र गांव के ओमप्रकाश वर्मा ने कोतवाली थाने पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बड़े भाई राजू वर्मा राजघाट के बसंतपुर सराय में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। मजदूर कर वह परिवार की जीविका चलाते थे।पिछले एक माह से इस्लामिया कालेज आफ कामर्स में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें राजू मजदूरी कर रहे थे।

बुधवार की शाम निर्माणाधीन पोर्टिको का छत लग रहा था। शाम 6.30 बजे कोरा भवन गिर गया जिसमें राजू व उनके सहयोगी प्रदीप मलबे में दब गए। बचाव दल ने दोनों को निकाला लेकिन मेरे भाई की मौत हो गई, प्रदीप की स्थिति गंभीर है। निर्माण कार्य कालेज के प्रबंधक शोएब अहमद, प्रधानाचार्य जमाल अंसारी और उनके सहयोगी मो. आमिर अपनी देखरेख में करा रहे थे। इन लोगों ने सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं दिया। बिना दीवार की चुनाई कराए ही कमजोर बिम पर छत लगवा दिया, जिससे छत गिर गई।

कहती है पुलिस

प्रभारी थानेदार कोतवाली थाना विज्ञानकर सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है। घायल मजदूर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़