परवेज़ अंसारी और दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर/दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी ANI ने राजू के परिजनों के हवाले से खबर की पुष्टि की है। राजू पिछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स में एडमिट थे और उनका इलाज चल रहा था। हालांकि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। आपको बता दें कि 58 वर्षीय अभिनेता को बीते 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था।
बीच में राजू की तबीयत में थोड़ा सा सुधार भी हो रहा था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई थी। राजू को लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टरों का कहना था कि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही है। इसी वजह से वह होश में भी नहीं आ पाए थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6By8kq8S5GQ[/embedyt]
पिछले महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते वक्त गिर गए थे, अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के बाद यह पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। 42 दिन तक दिल्ली AIIMS में हर संभव इलाज के बाद भी राजू श्रीवास्तव को बचाया नहीं जा सका। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग यूं दे रहे श्रद्धांजलि
राजू श्रीवास्तव के निधन पर सिनेमा जगत से लेकर सियासत से जुड़ी तमाम हस्तियां शोक व्यक्त कर रही हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संवेदना व्यक्त की है।
उधर, कॉमेडियन के निधन पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूं। उन्होंने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के साथ हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत बोले- मन खुश करने वाला दुःखी करके चला गया
किसान नेता राकेश टिकैत ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा है कि हर रोज मन खुश करने वाला आज हमारे मन को दुःखी करके चला गया। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से मन बहुत दुःखी हैं।
रवि किशन बोले- आज मैंने भाई को खो दिया
गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि आज मैंने भाई राजू श्रीवास्तव को खो दिया। सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी चले जाएंगे। हमें साथ में स्ट्रगल किया, साथ में मकान खरीदा और कामयाबी भी साथ में ही मिली। पिछले हफ्ते ही बेटी से बात हुई। स्टैंडअप कॉमेडियन को पहचान दिलाने वाले राजू श्रीवास्तव इंटरनेशनल ब्रांड थे। एक अच्छा पिता, एक अच्छा भाई, एक अच्छा बेटा और एक अच्छा कलाकार हमें खो दिया। दूसरा राजू श्रीवास्तव नहीं आएगा।
पीएम मोदी बोले- बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा है कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन अपने काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।
करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे कॉमेडिन
राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वह बीते 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। करीब 42 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद भी एक्टर को होश नहीं आया था। कॉमेडियन की एमआरआई रिपोर्ट में दिमाग के एक हिस्से में इंजरी के निशान होने की बात सामने आई थी। डॉक्टर्स का कहना था कि ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई थी।
मुबई में ऑटो चलाया करते थे राजू
बता दें कि राजू श्रीवास्तव जब मुंबई आए तो यहां उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। राजू कॉमेडियन बनने से पहले मुंबई में पैसों की तंगी के कारण ऑटो चलाया करते थे। उन्हें करियर का पहला ब्रेक ऑटो में बैठी एक सवारी की वजह से ही मिला था। जब उन्हें शो मिलने शुरू हुए तो उन्होंने पहली बार 50 रुपये में कॉमेडी की थी।
इस शो से मिली पहचान
राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरूआत एक टीवी शो ‘टी टाइम मनोरंजन’ से की थी लेकिन उन्हें असली पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’से मिली थी।
राजू ने साल 2014 में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कानपुर सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर खड़े हुए, लेकिन फिर उन्होंने समाजवादी पार्टी का टिकट लौटा दिया और बीजेपी से जुड़ गए। जिसके बाद वह पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बन गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."