Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

साहब ये “अतिक्रमण” हटाओ अभियान है या “अतिदमन” करो योजना !!

49 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के गोसांग गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर खाता संख्या 231 प्लॉट संख्या 421 को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है।

उपायुक्त को दिए आवेदन में कहा है कि क्या कानून का असर केवल गरीबों पर होता है, अमीर पर नहीं? जब अतिक्रमण का नोटिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को मिला तो आखिर एक ही व्यक्ति का घर क्यों गिराया गया, यह विचाराधीन ही है।

मामला है जिले के कांडी अंचल क्षेत्र अंतर्गत गोसांग गांव की। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को 08 सितम्बर को एक लिखित आवेदन दिया है।

विदित हो कि 07 सितम्बर को उक्त गांव के महेंद्र प्रजापति का घर अतिक्रमण में है कहकर अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में तोड़ दिया गया। जबकि उनके साथ ही अनिल सिंह को भी नोटिस मिला था। नोटिस मिलने के बाद भी अनिल सिंह को छोड़कर केवल महेंद्र प्रजापति का ही घर तोड़ा गया, जो साजिश के तहत कार्य किया गया है। इसके अलावा खाता 231 प्लॉट 421अतिक्रमण में अकलू रजवार, श्रवण रजवार, अवधेश पासवान, विकास पासवान, बीरबल ताती, मोबिन अंसारी, दशरथ विश्वकर्मा, डोमन प्रजापति, अमरेश लाल व प्रभु लाल का भी नाम शामिल है।

ग्रामीणों ने कहा कि अंचल द्वारा किये गए कार्रवाई में मुख्य सड़क से पश्चिम की ओर से ही मापी कर महेंद्र प्रजापति के मकान को अतिक्रमण में चिन्हित किया गया है। जबकि सड़क के पूर्व की ओर से कोई मापी नही किया गया ।जबकि भूमि का सीमांकन दोनों तरफ से मापी कर होना चाहिए।

ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है जांच व भूमि की मापी कर अतिक्रमण में शामिल सभी लोगों से मुक्त किया जाए।

उपायुक्त को आवेदन देने वालों में मुंद्रिका रजवार, प्रमिला देवी, जय प्रकाश सिंह, गोरख सिंह, ममता देवी, रूपम देवी, बचु सिंह, चिंता देवी, सुरेंद्र रजवार, बिमली देवी, राजेन्द्र सिंह ,सचिन कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़