Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:40 am

“बेसपॉक ट्रेंडी” के नाम से शुरू हुआ मेन्स वियर का शो रूम

71 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

नई दिल्ली के शाहपुर जट डिजाइनर हब में आज बेस्पोक ट्रेंडी के नाम से डिजाइनर शो रूम का शुभारंभ हुआ।

जो मेंसवियर खासकर वेडिंग ट्रेंड को ध्यान में रखकर खोला गया है। जेंट्स शूट, शेरवानी,शर्ट्स, ट्राउजर्स, बंडी के बेहतरीन वैरायटी यहां आपको मिलेगी।यह शोरूम शाहपुर जट के जंगी हाउस में खोला गया है।

शो रूम के डिजाइनर शहजाद ने एक भेंट में बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से काफी साल मार्केट में कई शो रूम व डिजाइनरों के लिए काम किया है और अब जाकर अपना शो रूम खोलने का मौका मिला है जिसमें उनके माता पिता का आशीर्वाद व पत्नी का भरपूर सपोर्ट मिला है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0W_2wppZgtg[/embedyt]

उन्होंने बताया कि पहले जिन डिजाइनरों के लिए वे काम करते थे और जिन रेट पर कपड़े उपलब्ध कराते थे ,आज उससे २० परसेंट कम रेट पर वो बेचने को तैयार है ताकि ग्राहकों को सीधा फायदा मिल सके ।

उन्होंने बताया कि उनका अगला इरादा बिहार एवं झारखंड में शो रूम खोलने का है। अगला वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए सारा कलेक्शन शोरूम में रखा गया है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."