Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विद्यालय को बताया उपवन, शिक्षकों को माली और बच्चों को महकते पुष्प

29 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा (बांदा)। ग्रामीणों की आजीविका, कृषि, महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता, शिक्षा एवं ग्राम रचना के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्था विद्याधाम समिति अतर्रा की एक टीम द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया जिसमें संस्था प्रमुख राजाभइया, कुबेर सिंह, मुबीना, अर्चना और मीरा शामिल थे। सभी ने बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत की और विद्यालय के शैक्षिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रयासों की दिल खोलकर सराहना कर बेहतरी हेतु सुझाव भी दिये।

प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 क्षेत्र महुआ में बिना किसी किसी निश्चित कार्यक्रम के विद्याधाम समिति के कार्यकर्ता पधारें और प्रधानाध्यापक शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय से कहा कि विद्यालय के शैक्षिक, सामाजिक एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में बड़ी चर्चा सुनी है तो शैक्षिक भ्रमण की दृष्टि से विद्यालय को देखना चाहते हैं। प्रधानाध्यापक प्रमोद दीक्षित ने खुशी जाहिर करते हुए सभी का स्वागत किया और विद्यालय भ्रमण कराया। सर्वप्रथम टीम ने मेज पर रखी पंजिकाएं देखकर हस्तलेख की प्रशंसा की। कार्यालय का प्रबंध देखकर गद्गद हुए। फिर बागवानी क्षेत्र में जाकर शीशम, शहतूत, सहजन, अमरूद, आंवला, नीम, सीताफल, बेल, स्थलकमल आदि देखकर कहा कि छोटी सी जगह पर जंगल उगा दिया गया है।

पेड़ों पर चहचहाती चिड़ियां, दौड़ती गिलहरियां, मैना और कौवे देखकर खुश हुए तभी दो मोर भी आकर चारदीवारी पर पंख फैलाकर बैठ गये तत्पश्चात कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत करते हुए सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जिनके उत्तर पाकर संतुष्ट हुए और कहा कि अपने गांव को कैसा बनाना चाहते हो, इस पर एक पेज का निबंध लिखना। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुबीना ने बच्चों को बैंड टच एवं गुड़ टच के बारे में बताया। अर्चना ने गीत गाया कि राह की मुसीबतों से प्यार कर चलो।

कुबेर सिंह ने विद्यालय के साफ सुथरे परिवेश को सराहा तो मीरा ने एक कविता सुनाई। बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए विद्याधाम समिति के प्रमुख राजाभइया ने कहा कि यह विद्यालय एक बगीचा है, उपवन है। शिक्षक माली हैं और बच्चे महकते हुए पुष्प हैं। माली रूपी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने कर्तव्य का सम्यक निर्वहन कर रहे हैं इसीलिए विद्यालय छात्र रूपी फूलों की प्रतिभा से महक रहा है।

प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 वास्तव में पूरे गांव को जगा रहा है। नये पगचिह्न बना रहा है। इस अवसर बच्चों को पढ़ाई और परिश्रम करने हेतु सुझाव भी दिए। विद्यालय की उन्नति की शुभकामनाएं दीं। सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक प्रमोद दीक्षित मलय ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास है। शिक्षक और बच्चे मिलकर काम करते हैं। शिक्षक महेंद्र गुप्ता, राकेश द्विवेदी, उर्मिला कुशवाहा और ज्योति उपाध्याय उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़