Explore

Search

November 2, 2024 5:55 am

सूनी गोद में गूंजी किलकारी ; बाल संरक्षित गृह के नवजात को मिला आशियाना

2 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बाल संरक्षित गृह में संवासित एक बच्चे को भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन एगुलेशन 2017 के तहत दिल्ली के एक दम्पति को बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के आदेशानुसार सुपुर्दगी में देकर उनकी सूनी गोद को हरा भरा कर दिया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया की सम्पूर्ण कार्यवाही जे0जे0 एक्ट, ICPS , ‘कारा’, एवं भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन रेगुलेशन 2017  के अनुरूप बाल संरक्षण गृह गोण्डा में संवासित बच्चे को दिल्ली के दम्पत्ति को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए दिया गया तथा बच्चे को गोद लेने वाले दम्पति को बच्चें का ख्याल रखने लिए परिजनो से समुचित माहौल/वातावरण में रखने, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं मनोरंजन, स्वास्थ सम्बन्धित देखभाल, चिकित्सा सुरक्षा आदि का विशेष ख्याल रखने के लिए बताया। 

 

दम्पति ने बच्चे को पाकर खुशी का इजहार करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वास्त किया कि वे बच्चे के परिवरिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाईन  के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."