राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के सलेमपुर नगर स्थित विद्यालय जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जेईई एडवांस में सफल होने पर विद्यालय के बारहवीं के संस्थागत छात्र रहे अक्षय विश्वकर्मा एवं पूर्व छात्र अंकित पांडेय को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने दोनों बच्चों एवं उनके अभिभावक को मिठाइयां खिलाकर और आगे बढ़ने की प्रेरणा सलाह दी। डाॅ.मिश्र ने आगे कहा कि इन बच्चों ने अपने निरंतर अभ्यास से सफलता हासिल की। हमारे सभी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और याद रखना चाहिए कि कदम चूम लेती है खुद आके मंजिल, मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे।
प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा ने बच्चों को बधाइयां देते हुए उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं और सभी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण कर पठन पाठन करना चाहिए।
बच्चों के इस अभूतपूर्व सफलता पर उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बताया कि निरंतर अभ्यास करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है। आज इन बच्चों ने अपने अथक प्रयास द्वारा सफलता प्राप्त करके यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती।
अंकित पांडेय ने अपने जूनियर छात्र छात्राओं से बात करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से लक्ष्य प्राप्ति बिल्कुल आसान हो जाता है। आपलोग भी लक्ष्य निर्धारित कर गुरुजनों के सभी निर्देशों का पालन कर पढ़ाई करें।
अक्षय विश्वकर्मा ने कहा कि नौवीं कक्षा से इंजीनियर बनने का लक्ष्य निर्धारण कर लिया और उसे प्राप्त करने के लिए गुरुजनों के निर्देश का पालन करते हुए पढ़ाई शुरू की, आज परिणाम सामने है। सभी छात्र छात्राओं को चाहिए कि वे भी पूरी निष्ठा के साथ पढाई करें। इस कार्यक्रम में दिलीप कुमार सिंह, अजय मिश्र, अखिलेश सिंह, सुनील गुप्ता, आशुतोष तिवारी, दीनानाथ उपाध्याय, दीपेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, अरुण कुमार तिवारी, पंकज मिश्र, साक्षी उपाध्याय, सीमा पांडेय, पी.एच.मिश्र, अमूल्य श्रीवास्तव, पुरंजय कुशवाहा, विकास विश्वकर्मा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."