Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

NEET की परीक्षा में 633 , 99.51 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 8526 आल इंडिया रैंक प्राप्त कर युवराज ने बढाया क्षेत्र का मान

28 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

परसपुर गोण्डा। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यह कहावत तब चरितार्थ हुई जब जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकासखंड परसपुर क्षेत्र के ग्राम छतौनी निवासी शिक्षक अमरजीत सिंह का आशीर्वाद रंग लाया जब उनका बेटे युवराज सिंह ने जबरदस्त मेहनत एवम लगन के साथ पढ़ाई करते हुये एक नया मुकाम हासिल करते हुए NEET की परीक्षा में 633 , 99.51 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 8526 आल इंडिया रैंक प्राप्त करके जिला गोंडा का नाम रोशन किया है।

नीट परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता के साथ बेहतर प्राप्तांक मिलने पर सगे संबंधियों स्वजनों , ईष्ट मित्रों ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है इस अवसर पर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ केअध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह समेतदर्जनों शिक्षको व सगे संबंधियों समेतक्षेत्रीय गणमान्य जनों ने युवराज द्वारा हासिल की गई सफलता के प्रति घर पहुंचकर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि युवराज सिंह का परिवार शिक्षा क्षेत्र एवम खेती किसानी से जुड़ा है।उन्होंने कहा कि उनके पिता अमरजीत सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय डेहरास में शिक्षक हैं और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं तथा माता सुनीता सिंह शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं।

युवराज ने अपनी इस सफलता के बारे में कहा कि इसका सम्पूर्ण श्रेय माता पिता, गुरुजनों के साथ साथ बड़े बुजुर्गो का है। जिनकी प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आज हम इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। इस खुशी के अवसर पर आईपी सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, गणेश प्रताप सिंह,आशीष कुमार सिंह सहित अन्य तमाम शिक्षकों ने होनहार बालक को मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए और ऊँचाई पर पहुंचने हेतु शुभकामनाएं दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़