दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर, साल भर शिक्षकों से पाठ पढ़ने वाले बच्चे भी एक दिन उनकी भी क्लास लगाते हैं। सोमवार को शिक्षक दिवस पर स्कूलों में कुछ ऐसा ही नजारा रहा, जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ज्यादातर स्कूलों में एक दिन पहले शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके अवकाश रहा तो कुछ स्कूलों में शिक्षक और बच्चे पहुंचे और माहौल मित्रवत रहा। यहां बच्चे शिक्षक की भूमिका नजर आए और टीचरों की क्लास लगाकर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह का पाठ पढ़ाते नजर आए।
शिक्षक दिवस पर पनकी डी ब्लाक के कमल मेमोरियल स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें क्लास रूम में स्टूडेंट बनकर टीचर टेबल-बेंच पर बैठी हैं। शिक्षक बनकर स्टूडेंट बोर्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बारे जानकारी देते हुए पाठ पढ़ा रही हैं। आसपास खड़ीं दूसरी स्टूडेंट भी बोलकर पढ़ा रही हैं।
इसमें छात्रा आरोही, आराध्या सिंह, आरना तिवारी, शान्या शुक्ला, शाकिब हुसैन, अंशु कुशवाहा और अनमोल चतुर्वेदी आदि बच्चे नजर आ रहे हैं। बच्चे बनकर बेंच पर टीचर रुचि माथुर, सीमा नंदा, वैशाली त्रिपाठी, विद्युत पाल, शिप्रा दीक्षित, रंजना शुक्ला, सपना पांडे, कल्पना श्रीवास्तव, श्रुति श्रीवास्तव, मेघाली, सीमा भाटिया व सौरिन घोष हैं। बच्चे और टीचर मिलकर शिक्षक दिवस पर इंज्वाय कर रहे हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=R1rFALjBOlg[/embedyt]
इसी तरह का शहर में एक और वीडियो वायरल है, जो कानपुर के परमट के प्राथमिक विद्यालय का है। इस प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने टीचर की छुट्टी कर दी है। इसमें एक बच्चा खुद अध्यापक बनकर बच्चों को चार और पांच का पहाड़ा पढ़ा रहा है और बच्चे भी उसे दोहरा रहे हैं। शिक्षक भी एक कक्षा में बैठकर बच्चों पर नजर रखे हैं। कुछ बच्चे घर से अध्यापक के लिए उपहार लेकर भी आए, किसी ने पेन भेंट किया तो कोई फूल लेकर आया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."