ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन चिलकहर में किया गया।
पंडित उमा शंकर पांडेय के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम भगवान परशुराम एवं सर्व पल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि ब्राम्हण अनादिकाल से ही जगतगुरु रहा है। हमें अपने कर्मों से एवं कार्यों से इस प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव विष्णु कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अपने सांस्कृतिक एवं धार्मिक गौरव से परिचित कराते हुए उनके अंदर संस्कार का बीजारोपण करना चाहिए एवं संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप एक आदर्शवाद चरित्रवान एवं संस्कारवान समाज का स्थापना करनी चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिलकहर ब्लॉक अध्यक्ष आत्मा पांडे ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे को चरितार्थ करते हुए हमें संगठित होना चाहिए।
रत्नाकर दुबे ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज एवं संगठन को मजबूत करना होना चाहिए कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सचिव सत्येंद्र पांडे ने रसड़ा विधानसभा एवं चिलकहर ब्लॉक को कैसे मजबूत किया जाए इस पर अपना विचार रखा।
इस अवसर पर आत्मा पांडे ओम प्रकाश पांडे उमा शंकर पांडे रत्नाकर दुबे डॉ डीके त्रिपाठी आशीष पांडे को भगवान परशुराम का तैल चित्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संदीप पांडे राजा पांडे मंगल पांडे प्रशांत पांडे सुधीर चौबे अवनीत तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता उमा शंकर पांडे एवं संचालन सत्येंद्र पांडे ने किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."