Explore

Search

November 1, 2024 11:53 pm

अजब प्रदर्शन गजब अंदाज ; गले में बैंगन-मिर्च, आलू-प्याज की माला और हाथ में सरसों का तेल की बोतल; देखिए लाइव वीडियो ?

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

दिल्ली । रामलीला मैदान में रविवार (4 अगस्त, 2022) को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल रैली का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता राजस्थान से गले में बैंगन-मिर्च, आलू-प्याज की माला और हाथ में सरसों की बोतल लेकर रामलीला मैदान पहुंचा। जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

गले में सब्जियों की माला पहने कांग्रेस कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि बैंगन-प्याज, आलू-टमाटर, आटा-दाल, हरी मिर्ची इसकी माला पहन करके हम आए हैं। क्योंकि कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन किया है। उसने कहा कि जो गरीब मजदूर पूरे दिन मेहनत करके 300 रुपए लेकर घर जाता है। वो शाम को एक किलो आटा, 100 ग्राम सरसों का तेल, नमक-मिर्ची खरीदता है। उसको लेकर के घर जब वो जाता है, तब कहीं जाकर उसका चूल्हा जलता है।

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और मोदी की तानाशाही ने इसके ऊपर भी जीएसटी लगा दी है। मोदी सरकार गरीब के पेट से रोटी छिनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए विरोध स्वरूप हम राजस्थान से आटा-दाल, सब्जी-मिर्च की माला पहनकर दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि जबसे देश आजाद हुआ है उसके बाद से पहली ऐसी सरकार है, जिसने गरीब के खाने पर भी जीएसटी लगा दी है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=or9Ehq5tPww[/embedyt]

मैं ED से नहीं डरता… 55 घंटे या 5 साल कर लो पूछताछ- केंद्र पर बरसे राहुल गांधी

महंगाई के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस का हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुआ राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि जो भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ काम करना चाहता है, चाहे कोई भी हो, उसके पीछे ED, CBI, IT को लगा दिया जाता है। मुझे 55 घंटे ED ने बिठाकर रखा, मगर नरेंद्र मोदी को कहना चाहता हूं कि मैं आपकी ED से नहीं डरता।

राहुल गांधी ने कहा कि यहां हमारे मीडिया के मित्र हैं, इनका काम जनता के मुद्दों को उठाने का होता है, मगर ये भी अपना काम नहीं करते हैं। ये अपना काम कैसे करेंगे, क्योंकि ये मीडिया भी उन्हीं दो उद्योगपतियों की मीडिया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि टीवी दो उद्योगपतियों का है, अखबार दो उद्योगपतियों के हैं। ये दो उद्योगपति नरेंद्र मोदी के लिए 24 घंटे काम करते हैं और नरेंद्र मोदी इन उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं। राहुल ने कहा कि पिछले 8 सालों में नरेंद्र मोदी ने 23 करोड़ लोगों को फिर से गरीबी में धकेल दिया है। हमने 10 साल में जो काम किया, उन्होंने 8 साल में वो खत्म कर दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."