ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर फेफना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू के नेतृत्व में सागरपाली चट्टी पर महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई।
जैनेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में महंगाई की वजह से आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बेरोजगारी का आलम यह है कि जो सरकार बेरोजगारी के खिलाफ नारा देकर सरकार बनाई और उसके मुंह से बेरोजगारी शब्द गायब हो गया है। सरकार के कुछ बेशर्म और निर्लज्ज मंत्री और विधायक को महंगाई नजर नहीं आ रही है, जिस गैस के सिलेंडर को लेकर लोग रोड पर आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे थे, अब न जाने किस बिल में छुप गए हैं ? साडे 450 का सिलेंडर उनको महंगा नजर आ रहा था और अब लगभग 1200 रुपए हो गया है। बेशर्मी से सरकार की जय जयकार में लगे हैं इसकी हम घोर निंदा करते हैं। इस अभियान को और जोर शोर से जनता के बीच में कांग्रेस पार्टी ले जाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवाशीष पांडेय, भवानी पांडेय, सोनू खान, सिनकू पांडेय, संजय प्रसाद, सुधीर पांडेय, गुड्डू यादव, आलोक पाण्डेय, दीपक भारती, धर्मेंद्र सिंह, हिरा राम, जुनैद खान, शिव नाथ यादव, मोहन पांडेय, रिशु पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."