ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। यूनियन बैंक में शॉर्ट सर्किट से रात्रि दस बजे लगी आग। बलिया जनपद के धनवार कस्बा में स्थित यूनियन बैंक में शॉर्ट सर्किट होने के कारण रात्रि आग लग जाने की बात बताई गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही।
सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी ने बैंक कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर रही थी। बैंक प्रबंधक ज्ञानदेव प्रसाद ने बताया कि बैंक परिसर में मौजूद कैश लॉकर आग से नहीं जला । काउंटर पर लगा कंप्यूटर सिस्टम व उसके आसपास रखे कागजात जले हैं ।
बताया कि कंप्यूटर सिस्टम का कमांड हेड ऑफिस बलिया में है। वहां से सिस्टम से पत्रावली व कागजात प्राप्त हो जाएंगे। मौके पर गड़वार थाना सुखपुरा थाना व फेफना थाना की फोर्स मौजूद रही।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ग्रामीणों ने आग बुझाने में काफी मदद की। गड़वार थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है लेकिन आग लगने के कारण की विधिवत जांच की जाएगी।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."