मुरारी पासवान की रिपोर्ट
प्रेम करने की कोई उम्र नही होती ,प्रेम तो एक दूसरे से दिल का मिलन होता है दिल अगर लग गई तो लड़की हो या औरत ओ सब नही देखा जाता चाहे बाल बच्चा हो या कुंवारेपन का प्रेम आशिक तो आशिक होता है दिल्लगी तो दिल्लगी होता है।
एक शादी शुदा औरत जिसकी दो बच्चे भी है और उस औरत को एक पुरुष से प्रेम हो जाता है वो औरत अपने प्रेमी संग दस हजार रुपया और घर से टोटल सोने चांदी के गहना लेकर फरार हो जाती है। इधर उस औरत का पति अपने नजदीकी थाने में आवेदन देकर प्रशासन से अपने पत्नी को खोजने के गुहार लगाया है।
घटना भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकुलिया गांव की है जहां सुजीत सिंह अपने पत्नी प्रभावती देवी और दो बच्चा दयानंद कुमार और रूपा कुमारी के साथ अपना जिंदगी हसीं खुशी बिता रहे थे। इसी बीच उनकी खुशी में एक बुरी साया की नजर लग गई और आज सुजीत सिंह की हसता खेलता जिंदगी तबाह हो गया। उनकी जिंदगी में बुरी साया जो थी वो बुरी साया रंका थाना के भेलवाही निवासी लालबहादुर सिंह के रूप में जो सुजीत सिंह के पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए और सुजीत की हंसती खेलती जिंदगी तबाह कर दी।
सुजीत सिंह रोजी रोटी के लिए बाहर विजयवाड़ा में काम करने गय थे। उनको जब अगल बगल वाला फोन किया तो पता चला की उनकी पत्नी अपने प्रेमी संग भाग गई। सुजीत सिंह तुरंत अपने गांव आया और सभी जगह हितनाथ में पता किया। कहीं सुजीत के पत्नी का पता नही चला तो नजदीकी थाने में आवेदन देकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."