आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को पूर्व गन्ना पर्यवेक्षक का अपहरण करने के पश्चात अपहरणकर्ताओं द्वारा परिजनों से ग्यारह लाख की फिरौती मांगी गयी थी।उक्त घटना की रिपोर्ट मंगलवार को दर्ज कर पुलिस समेत परिजन द्वारा तलास शुरू की गयी। जिस पर रात्रि में पूर्व गन्ना पर्यवेक्षक रामफेर का शव नहर से बरामद हुआ था। शव का पोस्टमार्टम के बाद जब आज परिजनों को सौंप दिया गया।
उक्त घटना से क्षुब्ध परिजन कौड़िया थाना अंतर्गत घुचुवापुर के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए मामले का खुलासा करते हुये कार्यवाही करने की मांग किया।सड़क जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने मौके पर पहुँचकर परिजनों समेत अन्य गणमान्यजन से वार्ता किया। वहीं परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर ही मामले का पर्दाफाश करते हुये हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान तकरीबन 45 मिनट तक यातायात अवरुद्ध रहा। सीओ द्वारा काफी मान मनौव्वल एवम आश्वासन के बाद मार्ग बहाल करवाया गया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल की मुस्तैदी रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."