Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

खराब ट्रांसफार्मरों को बदलें तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश – उप मुख्यमंत्री

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने आज बुधवार को सर्किट हाउस सभागार कक्ष में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। जनपद में चल रहे विकास कार्यों से सम्बंधित योजनाओं की विभागवार अधिकारियों से समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में मा0 उप मुख्यमंत्री ने बिजली कटौती से सम्बंधित शिकायतों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकल फाल्ट से सम्बंधित समस्याओं का तत्काल हर हाल में समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब होने वाले ट्रांसफार्मर को बदलने की जो समय सीमा निर्धारित है, उसे अनिवार्य रूप से बदल दिया जाये। यदि देरी की शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। विद्युत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि गलत बिजली बिल से सम्बंधित जो शिकायतें है, उनका निस्तारण सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी आवश्यक दवायें निर्धारित है, उनकी शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित रहनी चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दवाई की उपलब्धता एवं डॉक्टरों की उपस्थिति, एंबुलेंस सेवा दुरुस्त रहें।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की संख्या बढ़ाये जाने के लिए कहा। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा की, तथा उन्होंने कहा कि बरसात के बाद जो सड़के खराब हो उन्हें तत्काल ठीक करा दिया जाए। जिन पुलो पर अप्रोज मार्ग नहीं बनी है उसे तत्काल बना दिया जाए।

इस उपरांत उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य कराना सुनिश्चित करें, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों को शीघ्रता एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराएं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके।

वहीं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए जमीनी स्तर पर लोगों के साथ संवाद व समन्वय स्थापित किए जाएं थाने में आम जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार किए जाएं। जिससे उनके अंदर समाए डर को दूर किया जा सके।

इस अवसर पर मा0 सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह, मा0 विधायक तरबगंज, करनैलगंज, कटरा बाजार, मेहनौन, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह सहित अन्य सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़