70 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया के मईल थाना में आज झंडारोहण कार्यक्रम हुआ। जो कि बहुत ही अच्छे ढंग से और धूम-धाम से झंडारोहण के लिए तैयारी की गई थी। सुभाष चंद्र पांडे(S/o) ने झंडारोहण किया और फिर राष्ट्रीय गान हुआ। बहुत ही अच्छी तरह से झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें-S/o सुभाष चंद्र पांडे, SSI शैलेश कुमार,SI कमलेश कुमार शारदा,SI ज्ञान सिंह पटेल, अशोक कुमार तिवारी (Hm), कमलेश यादव(HC), योगेश यादव(HC), हरिशंकर यादव (Hc), महेंद्र कुमार, राजू गोंड़, विनय कुमार, पवन कुमार, ईश्वर चंद, आशुतोष मदूधे शिया, प्रिया सिंह, गुंजा, संध्या राजभर, राम कुमार बिंद, राजकुमार यादव आदि लोग थे।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 70