Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्रामीणों में दिखा उत्साह, देश भक्ति गीत पर झूमे ग्रामीण

49 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

गड़वार(बलिया)। देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर देश भर में तिरंगा रैली आयोजित की जा रही है।

देश भर में ” हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम प्रधान कुरेजी विक्रमा राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हर घर तिरंगा की ऐतिहासिक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया।

रैली में गोड़ऊं,पखावज,ढोल ताशा आदि वाद्य यंत्रों की धून पर युवक देश भक्ति गीत ‘मेरा रंग दे बसन्ती चोला ‘ पर थिरक रहे थे। वहीं तिरंगा टोपी पहने जब ‘ ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी की धुन बजी तो सबकी आंखे नम हो गई।

राष्ट्रगीत के साथ कुरेजी चट्टी से रैली शुरू हो कर बाजारी टोला,नूरी मस्जिद,बिचला बाजार होते हुए अति० प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरेजी पर समापन हुई। बतौर मुख्य अतिथि सीएचसी रतसर डा०अब्दूल कादिर ने कार्यक्रम से जुड़े तमाम विन्दुओं पर प्रकाश डाला।

ग्रामीणो को पूर्ण प्राटोकाल के साथ तिरंगा फहराने के नियम बताए साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की सीख दी। इस अवसर पर डा० फारुख अंसारी,राकेश सिंह, रणधीर सिंह,शंभू नाथ सिंह,रमाकान्त सिंह, मुट्टू शर्मा एवं जावेद अंसारी, मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़