Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सावन के अंतिम सोमवार को लगी श्रद्धालुओं की भीड़

12 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। सावन की आज अंतिम सोमवार को शिव भक्तों का मंदिर पर बहुत भीड़ देखने को मिला।

ऐसा ही देवरिया जिला के लार थाना अंतर्गत ग्राम धंधावार में अगस्त्येशवर महादेव मंदिर जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। उस मंदिर के पुजारी गिरजेश मणि त्रिपाठी जी के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर रहे थे। उसके बाद श्रद्धालुओं के द्वारा शिव जी का संगीतमय भजन ,आरती बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रुप से शारदा देवी, रासमती देवी, कमलावती देवी, पार्वती देवी, पानमती देवी, उषा देवी ,चांद मुनि देवी ,मीरा ,रिंकू ,सोनिया,, मीरा देवी, रिंकू देवी, सोनिया, सावित्री देवी ,राजमती देवी, सुभावती, दीपू ,कुसुमावती, गायत्री देवी ,तैतरीदेवी, चानमुनि देवी, के द्वारा भजन बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसका पूरे क्षेत्र के लोग भक्त मय हो गए वहीं पर महांकाली जी का वार्षिक पूजन गोल्डन तिवारी, मुकेश कुशवाहा ,अश्वनी तिवारी , राहुल विश्वकर्मा, डॉक्टर महेश्वर तिवारी, पंकज मौर्या ,सुबोध राय ,आयुष, गुंजन तिवारी, टूनु तिवारी ने पंडित गिरजेश मणि त्रिपाठी, डॉक्टर लालबाबू तिवारी, पंडित अशोक तिवारी ,पंडित आदित्य मणि त्रिपाठी, के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से महांकाली जी की पूजा संपन्न किया गया। जिसमें पूरे गांव के लोग सम्मिलित थे। 

गांव के वरिष्ठ युगल किशोर तिवारी के द्वारा बताया गया की महाकाली जी इस स्थान पर जमीन से निकली है। जो श्रद्धालु सच्चे मन से जो भी मांगता है मां के आशीर्वाद से उसे सभी प्राप्त होता है। गांव के लोगों और पूरे क्षेत्रवासी इस मंदिर पर महाकाली जी का दर्शन करने के लिए दूर दरार से हमेशा लोग आते रहते हैं। बहुत ही ज्यादा भीड़ देखने को मिली और ब्राह्मणों को भोजन करा कर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें पूरे गांव वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़