जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ । श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी मेला का आयोजन शांतिकुंज, गायघाट, मऊ में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में श्री अमरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राम सकल चौहान जी के आमंत्रण पर ए0बी0सी0डी0 एवं एम0बी0सी0डी0 द मीडिएटर इन्फोमीडिया की प्रकाशन संस्था द मीडिएटर के संस्थापक प्रबंधक एवं प्रबंध संपादक संजय राही के साथ द मीडिएटर परिवार उपस्थित रहा ।
श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा आए हुए सभी अतिथियों के माथे पर चंदन का लेप लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर द मीडिएटर के संस्थापक/प्रबंधक एवं प्रबंध संपादक संजय राही द्वारा बताया गया कि शांतिकुंज गायघाट को धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने में श्री अमरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राम सफल चौहान जी के सतत संघर्षों और प्रयासों का परिणाम है कि आज मऊ जनपद तमसा के पावन तट पर स्थित गायघाट पर बनी बाबा भोलेनाथ की ऊंची प्रतिमा का दर्शन करने दूरदराज से लोगों का आना जाना रहता है । जगदंबा उपाध्याय ने श्री अमरनाथ सेवा समिति के सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में इसी गाय घाट पर वस्त्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें संस्था के लोगों का विशिष्ट सहयोग प्राप्त हुआ था ।
डां संतोष श्रीवास्तव ने गायघाट की रमडीकता पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में किसी की आवश्यकता के लिए द मीडिएटर परिवार सदैव तत्पर रहेगा का, आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन एंकर अभय तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहारा मऊ के ब्यूरो चीफ प्रदीप सिंह, अपना मऊ के संपादक आनंद कुमार, द मीडिएटर परिवार के संजय राही, जगदंबा उपाध्याय, उमेश पाठक, डॉ0 संतोष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव एंकर अभय तिवारी सी.एल.गुप्ता प्रवीन गुप्ता इत्यादि के साथ श्री अमरनाथ सेवा समिति के सदस्यों, स्थानीय नागरिक एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."