आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मसकनवा में शुक्रवार को आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 20 बालिकाओं को समाजसेवी रूचि मोदी ने शिक्षण सामग्री, बैग, जूता, मोजा, कापी आदि वितरित किया। उन्होने कस्तूरबा से आठवीं कक्षा पास कर जीजीआईसी मसकनवा में नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाली 19 छात्राओं तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की कक्षा छः की बीस छात्राओं को बैग, जूता मोजा, कापी आदि शिक्षण सामग्री प्रदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी रूचि मोदी ने कहा की पढ़ी लिखी लड़कियां ही देश और समाज को आगे ले जाती हैं। बालक और बालिकाओं दोनों को शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा की अगर किसी भी लड़की को शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक या अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी होती है। तो वह बेझिझक होकर सम्पर्क करें। उनकी पूरी मदद की जाएगी। इस अवसर पर वार्डन सुनीता देवी, विनीता कुशवाहा, अमरेंद्र पांडेय, मीनू, कामिनी, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."