सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने अपना दल-सोनेलाल (Apna Dal Sonelal) को उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय राजनीतिक दल (State Level Political Party) के तौर पर मान्यता दे दी है। उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाला अपना दल-सोनेलाल तीसरा दल है। अभी तक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) को प्रदेश में राज्य स्तरीय दल के तौर पर मान्यता प्राप्त थी।
अपना दल-एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने इस उपलब्धि को उन करोड़ों कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों व शुभचिंतकों की मेहनत का प्रतिफल बताया है जिन्होंने पार्टी के विकास के लिए त्याग, संघर्ष व बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि भगवान बुद्ध के आशीर्वाद, आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज व महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रेरणा, संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीम राव आंबेडकर व अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के समग्र विकास के लिए किए गए संघर्षों का सुखद परिणाम है।
पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल के संघर्ष, और हमारी नेता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है।
इस उपलब्धि के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का अभार जताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार जताया एवं उनके त्याग व परिश्रम को सलाम किया।
अपना दल (एस) के दो सांसद, विधान सभा में 12 सदस्य और एक विधान परिषद सदस्य हैं। अनुप्रिया पटेल स्वयं मीरजापुर और पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज लोक सभा सीट से पार्टी के सांसद हैं। आशीष पटेल विधान परिषद सदस्य हैं जबकि अठारहवीं विधान सभा के चुनाव में पार्टी के 12 विधायक निर्वाचित हुए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."