Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रुप बदल गया, रंग और ढंग के साथ इतिहास के पन्ने को भी खंगाला सीएम योगी आदित्यनाथ ने

40 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट 

आजमगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को जनपद आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट से लेकर कार्यक्रम स्थल आइटीआइ कालेज के मैदान तक हर गली व चौराहे पर पुलिस के जवान लगे थे। हालांकि इससे जनता को परेशानी भी हुई। मुख्यमंत्री के गुजरने तक कई मार्गों पर यातायात रोक दी गई थी। कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस लाइन मार्ग पुलिस छावनी में तब्दील रहा। जोन के सभी जिलों से फोर्स बुलाई गई थी। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान संभाली थी। जनपद पुलिस के अलावा बाहर से 30 एडिशनल एसपी व सीओ, 300 सब इंस्पेक्टर के अलावा 1500 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल लगे हुए थे।

सीएम ने जनता को 145 करोड़ के 50 प्रोजेक्ट का तोहफा दिया। इसके बाद सीएम पंडित छन्नूलाल मिश्र के गांव हरिहरपुर पहुंचे। हरिहरपुर पहुंचने पर बच्चों ने सीएम के स्वागत में गाना गाया। बच्चों ने “सजा दो घर को गुलशन सा मेरे योगी बाबा जी आए हैं” गीत प्रस्तुति किया।

यहां सीएम बच्चों के बीच तकरीबन 30 मिनट रहे। इसके बाद बच्चों से सीएम ने पूछा किस क्लास में पढ़ते हो? बता दें कि हरिहरपुर घराने की गिनती संगीत के पुराने घरानें से होती रही है। सीएम योगी के आने से एक बार फिर लोगों की उम्मीद जगी है।

बच्चे बोले- सड़क बन जाए तो अच्छा है

अपनी प्रस्तुति से मुख्यमंत्री का दिल जीत चुके बच्चों ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की। 5वीं के छात्र रूद्राक्ष मिश्रा ने कहा,” जिस तरह से सीएम गांव आए और हम लोगों से मिलें मिलकर बहुत अच्छा लगा। गांव की जो सड़कें खराब पड़ी हैं वह बन जाए तो और अच्छा होगा।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सराहनीय प्रस्तुति करने वाले 30 बच्चों को बैग देकर सम्मानित किया। इस बैग में पेन, पेंसिल के साथ कापी भी है। मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।

योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद हरिहरपुर घराने के लोगों की आस जगी है। गांव में संगीत से जुड़े लोगों का कहना है कि हम लोग वर्षों से उपेक्षित हो रहे थे। अधिकारियों के पास दौड़ते-दौड़ते हम लोग थक गए पर हम लोगों की सुधि लेने वाला कोई नहीं था। आज जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए हैं तो हम लोगों के मन में आस जगी है कि अब इस गांव में संगीत से जुड़े लोगों का भी कल्याण होगा।

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद गांव के लोगों में उत्सव जैसा माहौल है। सीएम ने हरिहरपुर घराने के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा, “अब तक यहां के कलाकारों को सरकारी अनुदान नहीं मिलता था पर अब जो भी हमारे शासकीय आयोजन होंगे उनमें हरिहरपुर के घराने के कलाकारों को मौका दिया जाएगा और उन्हें अनुदान भी दिया जाएगा। इसके साथ ही संगीत की सभी विधााओं को जीवित किया जाएगा।

काश सीएम हमेशा आते…

उनके आने से शहर में सबकुछ सुव्यवस्थित नजर आया। पुलिस लाइन से आइटीआइ कार्यक्रम स्थल तक वाकई आने-जाने के दौरान लोगों ने सुखद अनुभूति की। सड़कें रातों-रात चमका दी गईं। साफ-सफाई के साथ चूने का भी छिड़काव सड़क किनारे किया गया था।

सौगात पाकर गदगद हुए लाभार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आइटीआइ के मैदान में विभिन्न योजनाओं के 20 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह संचालिकाओं को चेक, कृषि यंत्रों की चाभी, आवासीय योजना आदि का चेक सौंपा। कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन्हें अवसर देकर उद्योगों को बढ़ावा देना है। सीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सूर्य देई व सुभाष चंद्र यादव को एक-एक लाख का चेक, कृषि विभाग के कृषि यंत्र की चाभी तारा देवी व अंजू देवी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भीमराव अंबेडकर सहायता समूह की पूनम व राजा सुहेल देव स्वयं सहायता समूह की कुसुम को चेक, मुख्यमंत्री आवास योजना में बदामी व मीना देवी व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अनीता प्रजापति को आवास की चाबी, पीएम स्वनिधि योजना में बुद्धु राम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में प्रमोद यादव को चेक, ओडीओपी योजना के तहत राजधारी यादव को दस लाख का चेक, मत्स्य विभाग की योजना मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स दया राम, थ्रीविह्वलर विथ आइस बाक्स याहिया अंसारी, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड ममता निगम व जय भारत को लाभ दिया गया।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में अर्पिता यादव को प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अंजली शर्मा, घरौनी जयाराम व प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का लाभ अनंत प्रताप भारती को दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़