आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत पूरे ठकुराईन स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सावित्री शिक्षण सेवा संस्थान के तत्वधाधान में बच्चों को नशामुक्ति को लेकर जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने अपने वक्तव्य के दौरान नशा से छुटकारा पाने तथा उपस्थित बच्चों को नशा से होने वाले नुकसान को लेकर जानकारी दी गयी।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्रबंधक बृजेश सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं से नशा मुक्ति एवं नशा से होने वाली क्षति को लेकर निबंधात्मक प्रतियोगिता करवाई गई। विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह, सहायक अध्यापक संजीव कुमार व पूनम सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."