Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 6:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अचानक छप्पर पर जब दिख गया जंगली शेर तो फिर आगे पढ़िए क्या हुई हालत लोगों की

32 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

कर्नलगंज गोंडा। क्षेत्र में शेर की दस्तक से ग्रामीण काफी भयभीत हैं। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कुम्हरौरा के मज़रा भगन पुरवा से जुड़ा है।

यहां के निवासी संतोष कुमार उर्फ करिया रात्रि के समय अपने छप्पर के घर के आंगन में चार पर मच्छरदानी लगाए सो रहे थे। रात्रि करीब 2:30 बजे उसके छप्पर पर डाली गई पन्नी के ऊपर खर खराहट की आवाज सुनाई पड़ी। उसने टार्च जलाकर देखा तो छप्पर के ऊपर शेर था, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। वह अपने भाई को आवाज देने लगा जिस पर शेर मुड़कर छप्पर के नीचे उतर गया। भयभीत परिवार के लोगों ने गांव वालों को सूचित किया, जिस पर पूरे गांव के लोग सहम गये। सारी रात्रि गांव के लोग जागते रहे, सुबह होते ही ग्रामीण ने आस पास खोजबीन करना शुरू किया तो संतोष के घर के आस पास ही नही गांव के अन्य लोगों के दरवाजे पर भी शेर के पंजो का निशान स्पष्ट दिखाई दिया। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत है उन्हें किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी है।

फिलहाल शेर ने किसी को कोई हानि नही पहुंचाया है। जब कि संतोष के दरवाजे पर गाय व उसके बच्चे बंधे थे। वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शेर जिलाधिकारी के आवास के पास व परसपुर क्षेत्र में भी देखा जा चुका है। रात्रि के समय कर्नलगंज क्षेत्र के भगन पुरवा में भी उसे देखे जाने की सूचना मिली है। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम भगन पुरवा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि शेर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़