Explore

Search

November 1, 2024 10:55 pm

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाटर आरओ प्लांट का सांसद ने किया उद्घाटन

1 Views

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को काराकाट सांसद विकास निधि वित्तीय 2022-23 से लगाए गए वाटर आरओ प्लांट उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। सांसद महाबली सिंह ने फीटा काटकर उद्घाटन करते हुए आरओ प्लांट का स्वीच ऑन कर शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य प्रबंधक डा. रवि प्रकाश और चिकित्सा प्रभारी डा. मीना राय के नेतृत्व में सभी अतिथियों का बुके देकर स्वास्थकर्मी ने स्वागत व सम्मानित किया।

सांसद ने आरओ प्लांट के उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों ने पूरे देश के लोगों को शुद्ध पेयजल पिलाने के लिए संकल्पित है। हर घर को शुद्ध जल चाहिए। उन्होंने बताया कि हम जानते हैं कि गुटका खाने, शराब पीने और खैनी खाने से कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में लोग आ जाते हैं। परन्तु दिल्ली एम्स में देखा कि आठ साल की बच्ची को कैंसर हो गया है। जब एम्स के डाक्टरों से पुछा तो उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने से भी अनेकों तरह की बीमारियां की चपेट में लोग आ जाते हैं। उन्होंने सरकार के संकल्प को पुरा करते हुए अपने विकास निधि से वाटर आरओ प्लांट लगाया। इस वाटर प्लांट से सभी वर्गों के लोगों को शुद्ध जल पीने को मिलेगा।

क्षेत्र की विकास ही उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रतिनिधि अगर सही ढंग से काम कर दे तो पंचायत में कोई काम नही बचेगा। चिकित्सा प्रभारी ने सांसद को अवगत कराया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। पांच साल से डा. वीरेंद्र कुमार फरार हैं और एक महिला डा. नंदनी छूट्टी पर जाने के बाद आज तक अस्पताल में योगदान नही की है। सांसद ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन से जानकारी लेने की बात कही।

जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, भाजपा प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, दाउदनगर जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ गुंजन, सासाराम सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश सिंह कुशवाहा, औरंगाबाद प्रतिनिधि अरविंद उपाध्यक्ष, दाउदनगर प्रतिनिधि डा. आरयू कुमार, हसपुरा सांसद प्रतिनिधि रुपेश कुमार, संजय पटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकृष्ण पटेल, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, रंजीव रंजन उर्फ नन्हका बाबू, उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, अनिल आर्य, बंसत कुशवाहा, विनय कुमार, अमरेश पटेल, रामाश्रय प्रसाद सिंह, उपमुखिया विकास कुमार, हृदयानंद सिंह, प्रियदर्शी महिपाल राव, रामजीत सिंह , वार्ड संघ अध्यक्ष गुड्डू पासवान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने वाटर प्लांट को सराहनीय बताया।

इस दौरान हसपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार अकेला, नीतीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुरेश आर्य, पिंटू चौधरी, दीपक कुमार ने हसपुरा श्मशान घाट पर अवैध रुप से किए जा रहे शौचालय निर्माण के बारे में सांसद को अवगत कराया। वर्तमान में डीएम ने इस रोक लगा दी। श्मशान घाट को घेराबंदी करने की मांग किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."