आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक एवम थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।इसी निर्देशक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना कटराबाजार के उपनिरीक्षक जयहिन्द मय हमराह पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने वाले दो आरोपी अभियुक्तकौड़िया थाना क्षेत्र के बिरवां चींटीपुर निवासी अकरम पुत्र बग्गन एवं थाना कटराबाजार के पहाड़ापुर निवासी सफीउर्रहमान पुत्र तजम्मुल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अदद चोरी की साइकिल बरामद की गई।
उक्त अभियुक्तगणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार से जिलेदार गोस्वामी पुत्र बाबूराम गोस्वामी की साइकिल चोरी की थी जिसके संबंध में जिलेदार द्वारा थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."