Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण में कोटेदारों की धांधली ; खूब खाओ का चल रहा है खेला , वीडियो ?

46 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओ की खुली पोल गरीबो को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण में कोटेदारो की धांधली चरम सीमा पर अधिकारी मौन।

मामला – राजधानी लखनऊ सरोजनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायनपुर की गरीब जनता को मिलने वाली राशन को पलीता लगाने वाले कोटेदारो की मनमानी किसी से छिपी नही है। सरकार भले ही लाख दावे करती हो लेकिन सरकारी अधिकारियों की वजह से आज भी सरकारी योजनाओ से गरीब बंचित हैं।

उत्तर प्रदेश मे चल रही योगी सरकार को बदनाम करने वाले भष्टाचार में लिप्त अधिकारी खुलेआम सरकार का मखौल उड़ा रहे हैं। 

कोटेदार सैदपुर पुरही की स्नेह लता पत्नी अमृतलाल के द्वारा खाद्यान्न वितरण में कर रहे धांधली का उदाहरण दिनांक 27/07/2022 को मिला जब सैकड़ो गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण में अंगूठा लगवा कर आधा अधूरा खाद्यान्न देकर दफा कर दिया गया। जब गरीब पीड़ित परिवारों ने बिरोध किया गया तो कोटेदार द्वारा बताया गया कि, गोदाम से खाद्यान्न कम मिलेगा तो हम कहां से पूरा करेंगे’? तत्पश्चात पत्रकारो ने सप्लाई इंस्पैक्टर सूर्य नाथ से बात की तो सूर्य नाथ ने पत्रकारो से कहा कि दिनांक 30/07/2022 को पीड़ित परिवारो को खाद्यान्न पुनः वितरण किया जायेगा।  

जबकि खाद्यान्न वितरण से बछित लोगों में मनसा देवी, पत्नी विजय शंकर, लक्ष्मी देवी, पत्नी संगम लाल, मोहिनी, पत्नी धर्मेंद्र, मोरिया, ईशा मोरिया पत्नी रविंद्र मौर्य बिट्टी देवी पत्नी टीकाराम पूनम सिंह पत्नी शिव पाल सिंह सुषमा देवी पत्नी मनोज कुमार सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय सतपाल सिंह महिमा सिंह पत्नी सूर्य प्रकाश सिंह कुसुम सिंह पत्नी गोपाल सिंह विद्यापति पत्नी कृष्ण कुमार सिंह ममता सिंह पत्नी अजय पाल सिंह आदि लोगों को कोटेदार स्नेह लता पत्नी अमृतलाल के द्वारा सरकारी मिलने वाला खाद्यान्न वितरण में रिफाइंड चना एवं नमक तथा गेहूं चावल को कोटेदार नहीं दे रहा है जिसकी सूचना कई बार उच्चाधिकारियों द्वारा की गई लेकिन सरोजनी नगर क्षेत्र में कोटेदारों की तथा उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से पीड़ित परिवारों को मिलने वाले खाद्यान वितरण मे चल रही लगाकर धांधली को तत्काल प्रभाव से रोकने की आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़