आर के मिश्रा की रिपोर्ट
नवाबगंज गोण्डा। थाना क्षेत्र नवाबगंज से गत 16 जुलाई को एक प्राइवेट विद्यालय में अध्यापन कार्य करने वाली शिक्षिका का अपहरण कर लिया गया था। जिसमे अपहृत शिक्षिका के माता की तहरीर पर थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0- 277/22, धारा 364 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त प्रकरण में पीड़िता द्वारा दिये गए प्रार्थनापत्र पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमें लगाकर आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश नवाबगंज थानाध्यक्ष को दिए थे।
वही मामले में विवेचना के दौरान अपहृतकर्ता के दो सहयोगियों नवाबगंज क्षेत्र के महंगूपुर निवासी गोलू उर्फ विजय शंकर पाण्डेय पुत्र हरिश्याम पाण्डेय, तथा कोतवाली अयोध्या अन्तर्गत नलकूप नम्बर 05 के सामने बेगमपुरा निवासी पवन दुबे पुत्र धर्मराज दूबे का नाम नाम प्रकाश में आया था। जिनको दिनांक 23 जुलाई शनिवार को उपनिरीक्षक सुनील कुमार मय हमराह आरक्षियों द्वारा गिरफ्तार करते हुए उनके निशादेही से घटना में प्रयुक्त एक अदद सफारी गाड़ी बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."