Explore

Search

November 1, 2024 10:56 pm

धानका महासभा समाज के नवयुवा सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया 

3 Views

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। जिला अध्यक्ष सुभाषचंद्र धानका व महासचिव  लक्ष्मीकांत गहलोत और जोधपुर जिला युवा अध्यक्ष  मेहर सिंह निर्वाण की अध्यक्षता में धानका महासभा समाज के नवयुवा सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l 

धानका महासभा जोधपुर के महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत ने बताया कि आज नेहरू पार्क मे आयोजित समारोह मे समाज को शिक्षा, रोजगार महिला उत्थान को मजबूत एवं विकसित करने के उद्देश्य से युवा अध्यक्ष मेहर सिंह निर्वाण ने टीम का विस्तार करते हुए रोहित मावर,हिमांशु मावर,विक्रम सिंह, को उपाध्यक्ष, शक्ति ड़ाबला को महासचिव, लक्ष्मीनारायण, सलाहकार ,करण सिंह निर्वाण,शैलेन्द्र किराड़,रितिक मावर सचिव ,लोकेश परमार ,प्रीतम निर्वाण को सह सचिव ,को पदो पर नियुक्ति दी गई सभी को संयोजक  हीरालाल मावर वरिष्ठ उपाध्यक्ष  हिम्मत सिंह मौर्य, सचिव देवी सहाय कायत, देवकरण ड़ाबला , महिला अध्यक्ष  रेखा किराड़, सलाहकार  धर्मनारायण पचेरवाल ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंप गये ।

महिला अध्यक्ष रेखा किराड़ ने 7 अगस्त को होने वाले सावन उत्सव कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजयवर्धन आचार्य निर्देशक (Ignou) ने इग्नू मे धानका समाज के बच्चो को 55 कोर्स निशुल्क करवाने का बीड़ा उठाया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."