Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीबीएसई 12वीं का नतीजा घोषित. प्रशांत चौहान द होराइजन में रहे अव्वल

38 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया। सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के नतीजों ने विद्यार्थियों अभिभावकों एवं टीचर्स के बीच उत्सुकता व प्रतिस्पर्धा का मिलाजुला माहौल बनाया।

गड़वार स्थित द होराइजन स्कूल का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। विज्ञान वर्ग में प्रशांत चौहान ने 92% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जबकि राहिल जमीन 89.4 परसेंट और मिस्कत तहरीम एवं वन पटेल (ओने पटेल) 88.6% के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।

कॉमर्स में संस्कृति सिंह 84.2% प्रथम, अभिषेक कुमार सिंह 80% एवं अंकित कुमार गुप्ता 79.8% प्राप्त कर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।

अलग-अलग विषयों में कुल 90 परसेंट से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या रहे प्रशांत चौहान ने चार मुख्य विषयों में 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किए सत्यम सिंह नए रसायन एवं जीव विज्ञान मिस्कत तहरीम ने जीव विज्ञान अंग्रेजी हिंदी एवं गणित में 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किए भौतिक विज्ञान में वन पटेल, (ओने पटेल), विवेक भारद्वाज केमिस्ट्री में अश्विन सिंह राहिल जमीन फिजिकल एजुकेशन में प्रदीप नारायण गुप्ता एवं सर्वेश्वरी सिंह सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह प्रधानाचार्य संजय सिंह , प्रशाशिका अलका शर्मा वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र मिश्रा निशांत अभिषेक वर्मा अभिषेक पांडे व अभिषेक तिवारी आदि ने बच्चों को बधाइयां दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़