जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ। श्याम विहार कॉलोनी फैजुल्लागंज आए दिन जलभराव और सीवर की समस्या से जूझ रहा है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने निरीक्षण कर फैजुल्लागंज की सीवर व्यवस्था देखी। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए सुएज़ इंडिया यहां पंपिंग से जलभराव हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं संस्था द्वारा सीवर लाइन लेवल डिफ्रेंस की समस्या का निस्तारण करने के लिए यहां 604 मीटर की सीवर लाइन डालने का कार्य भी चल रहा है।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने श्याम विहार कॉलोनी फैजुल्लागंज की सीवर व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें सीवर एक निचले स्तर पर स्थित मिला। यहां पर सीवर लाइन का लेवल डिफ़्रेन्स है साथ ही यहां नालियों के पानी के लिए कोई निकासी नहीं है जिसके कारण कई नालियां सीवर में जोड़ दी गयीं थीं। घनी आबादी वाली इस कालोनी में निचले स्तर, सीवर लाइन का लेवल डिफ़्रेन्स जैसे अनेक कारणों से इस क्षेत्र में आए दिन जलभराव की समस्या बनी रहती है।
मौके पर नगर आयुक्त के साथ मौजूद लखनऊ में सीवर की सफाई का रखरखाव देख रही संस्था सूएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया की फैजुल्लागंज में लेवल डिफ्रेन्स की समस्या से निजात पाने के लिए 604 मीटर की सीवर लाइन डलवाई जा रही है। जिससे इस समस्या का निस्तारण हो जाएगा। वहीं तत्काल राहत के लिए पम्प लगाकर जलभराव हटाया जा रहा है।
सीवर लाइन डलवाने का कार्य भी प्रगति पर है । मौके पर नगर आयुक्त ने सुएज द्वारा लगायी गयी सीवर की सफाई कर रही सुपर सकर मशीन का तकनीकी निरीक्षण किया गया और काफी सराहना की। उन्होंने मौके पर गंदे पानी के तालाब को खाली करने के भी निर्देश दिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."