Explore

Search
Close this search box.

Search

12 April 2025 9:19 pm

मान गया मानसून; पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी UP तक झमाझम बारिश के आसार, पढ़िए बारिश एलर्ट कहां कहां है

64 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक UP के 43 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इन जिलों गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर हैं।

लखनऊ और कानपुर में बुधवार को दोपहर एक बजे अंधेरा जैसा छा गया। डेढ़ बजे के बाद बारिश शुरू हो गई। इससे पहले सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। उमस और गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने UP के 43 जिलों में  बुधवार से लेकर 23 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी UP तक कई शहरों में इन दिनों गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है कि, अगले 24-72 घंटों के बीच यूपी के पश्चिमी, पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होगी। साथ में तेज हवाएं चलेंगी और आकायाीय बिजली भी गिरने की आशंका है।

मौसम विभाग का कहना कि, उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। यूपी के कई जिलों में चार दिन झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 20-23 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने डार्क यलो अलर्ट जारी किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."