Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

छात्र की ई रिक्शा चालक ने पिटाई कर फोड़ा सिर, मुकदमा दर्ज

52 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम सरैंया नरायनपुर साल निवासी सुरेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका भतीजा उत्सव सिंह जो कि महर्षि दयानंद वैदिक इण्टर कालेज विद्यालय परसपुर में कक्षा नौ वर्ग (अ) का छात्र है।

18 जुलाई दिन सोमवार को तक़रीबन एक बजे विद्यालय से पढ़ाई करने के उपरान्त अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे पुरानी रंजिश को लेकर जगन्नाथ प्रसाद राममनोहर इण्टर कालेज के सामने एक ई रिक्शा चालक ने गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे।जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य जगहों पर चोंटे आयी।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छोटू नामक ई रिक्शा चालक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर परसपुर निवासी ई रिक्शा चालक के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण हेतु होमगार्ड जयसिंह की सुपुर्दगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़