ज़ीशान मेहदी की रिपोर्ट
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के बीच आई दरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्यसभा और MLC चुनाव के बाद से ओमप्रकाश राजभर भी एकदम मुखर हो गए हैं। उपचुनाव परिणाम के बाद से तो ऐसा लगता है जैसे राजभर अलग होने का मन बना चुके हैं। अब हाल ही में हुए ‘फॉर्च्यूनर कांड’ के बाद अब एक और बयान आया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि, अखिलेश यादव उन्हें छोड़ देंगे तो वह मायावती के घर का दरवाजा खटखटाएंगे। ओपी राजभर इससे पहले भी कई बार अखिलेश यादव पर तंज कस चुके हैं।
मायावती का दरवाजा खटखटाउंगा: राजभर
दरअसल, वाराणसी में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में पहुंचे राजभर से जब अखिलेश यादव से नाराजगी औऱ समाजवादी पार्टी से गठबंधन का सवाल पूछा गया तो राजभर ने कहा कि, जिस दिन अखिलेश यादव उन्हें छोड़ देंगे, जाने को कह देंगे तो वह मायावती (MAYAWATI) के घर का दरवाजा खटखटाएंगे।
बता दें कि, ओपी राजभर इससे पहले भी कई बार अखिलेश यादव पर तंज कस चुके हैं। राजभर लगातार अखिलेश यादव पर एसी कमरे में बैठकर राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं। अब राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का समर्थन नहीं करने को लेकर भी राजभर ने अखिलेश को घेरा है।
अपने बयान पर कायम हूं: राजभर
सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, अखिलेश यादव बार-बार अनदेखी कर रहे हैं। उपचुनाव की हार पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि, आजमगढ़ उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी की कम वोटों से हार हुई। मैं अभी अपने बयान पर कायम हूं कि, अगर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रचार करने गए होते तो हम लोग वो सीट जीत जाते।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."