Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मिसाल ; खुद के चंदे से पुलिया का किया निर्माण

46 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ। नगर निगम और पार्षद की लापरवाही के चलते जनता हुईं बेहाल खुद के चंदे से पुलिया का किया निर्माण।

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सटे हुए शांति नगर में क्रिएटिव कॉन्वेंट स्कूल के आसपास सड़कों का बुरा हाल।

जहां पर हजारों की तादात में छोटे बड़े बच्चे पढ़ने आते हैं।

सालों से पुलिया टूटी हुई पड़ी है और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे सालों से भरा हुआ पानी बीमारी का संकेत दे रहा है।

स्कूली बच्चों का और कॉलोनी वासियों का निकलना दूभर हो गया है सफाई कर्मचारी की तैनाती के बावजूद हर जगह गंदगी का मंजर दिखता नजर आ रहा है

शांति नगर मोहल्ले में जल निकासी के लिए कोई नाला नहीं है जो गलियों में नालियां बनी है पुलिया भी कई वर्षों से टूटी पड़ी है।

क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार क्षेत्रीय पार्षद, नगर आयुक्त, नगर प्रमुख, आईजीआरएस, पर बीसों बार शिकायतें की लेकिन किसी भी अधिकारी ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा‌ और रास्तों पर पानी भरा रहना खत्म नहीं हुआ साथ ही इस जल भराव के चलते सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे भी हो गये है।

जिसके चलते छोटे-छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों को वृद्ध व बीमार लोगों के लिए रास्ता निकलना दूभर हो रहा था, साथ ही मलेरिया डेंगू जैसी संक्रमण जनित बीमारियो के हमेशा फैलने का खतरा बना रहता है।

इस कॉलोनी के निवासियों ने बताया किसी प्रकार से समस्या का हल ना निकलते देख हम सभी मोहल्ले वासियों ने एकमत होकर आपस में आर्थिक सहयोग कर गंदे पानी के जलभराव से मुक्ति पाने के लिए पुलिया का निर्माण करवा रहे हैं।

हम लोगों ने तय किया है आगे आने वाले चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़