ज़ीशान मेहदी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को यूपी के जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। दावे के अनुसार इस एक्सप्रेस वे का काम 28 महीने के अंदर पूरा किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था।
वहीं भाजपा इस एक्सप्रेसवे को लेकर भले ही उत्साहित हो लेकिन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे आधा-अधूरा काम बताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि इसका उद्घाटन हड़बड़ी में किया गया है और इसका डिज़ाइन भी चलताऊ बना है।
अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से पहले लिखा, “आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।”
आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहाँ भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है। pic.twitter.com/KjhQPcOGoP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 16, 2022
अखिलेश यादव ने इसके साथ ही एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें निर्माणाधीन सड़क दिख रही है और कुछ मजूदर काम करते दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव का दावा है कि यह वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का है।
बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296 किलोमीटर है। चार लेन वाले इस एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसे आगे छह लेन में विस्तार किया जा सकता है।
इस एक्सप्रेस-वे में 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 4 रेलवे ओवरब्रिज, 7 रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल और 18 फ्लाईओवर हैं। इसके शुरू होने के बाद चित्रकूट से राजधानी दिल्ली तक का सफर लगभग 7 से 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। वहीं इसे 36 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसे 28 महीने में पूरा कर लिया गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जलौन, इटावा होते हुए आगरा और लखनऊ को जोड़ेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."