कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ, नगराम के सलेमपुर अचाका गांव के बाहर बने नटबीर बाबा मंदिर परिसर में पुजारी राजेश की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने त्रिशूल से ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। रविवार की सुबह कुटिया के बाहर खून से लथपथ हालत में नग्नावस्था में उनका शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव देखा इसकी सूचना पुलिस और परिवार वालों को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने राजेश के छोटे भाई की तहरीर पर हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
सलेमपुर अचाका गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश गांव के बाहर नटबीर बाबा मंदिर परिसर में रहते थे। रविवार की सुबह कुटिया के बाहर चारपाई पर राजेश का खून से लथपथ शव पड़ा देख ग्रामीण मोहर्रम अली ने उनके भाई अजय को घटना की सूचना दी। राजेश के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।
बदमाशों ने त्रिशूल घोंपकर उनकी हत्या कर दी है। अजय ने बताया कि बड़े भाई राजेश पिछले कई सालों से मंदिर में ही रहते थे। वह यहीं पूजा पाठ करते थे। खाना भी वह खुद ही बनाते थे। कभी कभार घर से खाना आ जाता था।
इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि राजेश की तहरीर पर हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घरवालों ने सीधे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और रंजिश से भी इंकार किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."