राकेश तिवारी की रिपोर्ट
गोरखपुर, गोरखपुर के खजनी क्षेत्र गांव की दो किशोरियों का टिकटाक पर वीडियो अपलोड करने के आरोप में खजनी थाना पुलिस ने एक युवक का शांतिभंग के आरोप में चालान किया है। किशोरी के स्वजन ने थाने में तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक खजनी इकरार अहमद ने बताया दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार हैं। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। शांतिभंग के आरोप में राजकुमार हुडरा का चालान किया गया है।
एक ही गांव की दो किशोरी गायब, मुकदमा दर्ज
खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की दो किशोरी बीते चार दिन से गायब हैं। दोनों दोपहर में घर स्कूल जाने के लिए निकली थीं। किशोरी के स्वजन ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कमरे में बंद कर पीटा
गीडा थाना क्षेत्र के सहिजना निवासी 19 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र रामकेवल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रेलवे स्टेशन के पास सामान खरीदने गए थे। इस दौरान पांच युवकों ने जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने एक रिश्तेदार के घर लेकर गए और उसे एक कमरे में बंद करके मारा पीटा है। इससे उसे गंभीर चोट आई है। प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि कोई तहरीर नहीं मिली है।
हत्या के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार
गीडा थाना पुलिस ने हत्या व बलवा के आरोप में झंगहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी विपिन यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। चौकी इंचार्ज नौसढ़ सूरज सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपित खानिमपुर अंडर पास के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
छात्रा का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश
खजनी थाना क्षेत्र सतुआभार में बाइक सवार बदमाश हरपुर बुदहट थाने के रामपुर गरथौली निवासिनी सरिता सिंह की मोबाइल लूट कर भाग गए। सरिता कोचिंग पढ़कर साइकिल घर जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."