Explore

Search
Close this search box.

Search

14 March 2025 11:47 pm

नर्स ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

60 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिला के   गौरी बाजार में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक नर्स ने बृहस्पतिवार की शाम को निबही ढाले के पास ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

भटौली बुजुर्ग खरोह निवासी तन्नू साहनी (21) चौरीचौरा के एक निजी चिकित्सालय में नर्स थीड्ड। ग्रामीणों के अनुसार घरेलू कलह की वजह से वह काफी परेशान रहती थीं। पारिवारिक विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस ने भी कई बार समझौते की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। मामला बढ़ने पर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद वह घर से नाराज होकर निकलीं।

देर शाम चौरीचौरा के निबही रेलवे ढाले के समीप डाउन ट्रैक पर ट्रेन के समक्ष कूदकर जान दे दी। शव के पास मिले आईडी कार्ड से उनकी पहचान तन्नू साहनी के रूप में हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."