कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
बांदा । एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के चलते मायके पहुंची नवविवाहिता की उसके प्रेमी ने धारदार हथियार और तमंचे से गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती अस्पताल भेज दिया है। वहीं महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान युवक के पैर में गोली लग गई. उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरान करने वाली ये घटना बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव की है। आज सुबह खेत में नवविवाहिता के प्रेमी ने उसकी चाकू से गोदकर और तमंचे से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृत महिला का नाम मंजू बताया जा रहा है।
प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक उसका प्रमोद नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था। इसके बाद भी लड़की के घरवालों ने उसकी शादी एक महीने पहले बांदा के अतर्रा कस्बे में कर दी थी। अभी कुछ दिन पहले ही मंजू अपने मायके वापस आई थी। आज सुबह जब वह शौच के लिए खेतों की तरफ गई तो वहां पहले से घात लगाए बैठे उसके प्रेमी प्रमोद ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसने से भी जब उसका दिल नहीं भरा तो उसने अवैध तमंचे से भी उसे गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों को जैसे ही इस बात की भनक लगी उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या के आरोपी को गांव के पास ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गोली लगने से घायल शख्स को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि महोखर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रमोद नाम के शख्स ने मंजू की हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही आला अधिकारी डॉग स्क्वायड समेत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कई टीमें लगाकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की।
आरोपी जब चारों तरफ से घिर गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी। पैर में गोली लगने से वह घाटल होकर वहीं गिर गया। जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब स्थिर है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिस तरीके से दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया, उससे यह पता चलता है कि आरोपी काफी दुर्दांत व्यक्ति है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जाएगी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."