Explore

Search

November 2, 2024 1:03 pm

जब पति के नपुंसकता की जानकारी मिली व्याहता को तो ससुर ने दी ऐसी घिनौनी ऑफर कि बहू रह गई हैरान

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पति के नपुंसक होने व दहेज मांगने की शिकायत पुलिस से की है। जिसमें युवती ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने इंदौर में तैनात डीएसपी ससुर सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी इंदौर के प्रखर मिश्रा से जीवनसाथी ऐप के माध्यम से मुलाकात हुई। इसी दौरान उसे प्रखर की आईडी पर उसकी बहन पंखुरी मिश्रा व पिता पवन मिश्रा का मोबाइल नंबर मिला। जिस नंबर से उसने संपर्क किया तो प्रखर के पिता ने अपनी पत्नी अपर्णा मिश्रा से बात कराई। जिसके बाद उन्होंने पीड़िता का बायोडाटा लिया। उसके बाद प्रखर की बहन का पीड़िता के फोन पर मैसेज आया, जिसमें उसने कहा कि मेरे भैया को आप पसंद है। 

पीड़िता ने बताया कि 13 अगस्त 2019 को उसके सास-ससुर हरदोई आए। उन्होंने उसे देखा एवं परिवार सहित साथ में डिनर किया। फिर पीड़िता के सास-ससुर व पति प्रखर 5 फरवरी 2020 को हरदोई आए, जिसमें 6 फरवरी को पीड़िता व प्रखर की कोर्ट मैरिज (शादी) हुई। जिसके बाद शाम को बरीक्षा हुई। फिर 7 फरवरी को ससुरलवाले इंदौर चले गए और पीड़िता हरदोई घर में रही। उसके बाद ससुरालियों ने पीड़िता के पिता से 11 लाख रुपए, 11 सोने की अंगूठी, एक सोने की मोटी चैन और 11 लाख रुपए शादी में मांगे। लेकिन कोविड -19 फैलने के बाद पीड़िता की शादी हिंदू रीति -रिवाज से नहीं हो पाई। इसके बाद पीड़िता का वीजा बना वह अपने ससुरलवालों के कहने पर अमेरिका चली गई। वह ननद के घर 16 फरवरी 2021 तक रही, उसके बाद 16 फरवरी 2021 को पीड़िता की हिंदू संस्कृति से शादी हुई। 17 फरवरी 2021 को वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रहने लगी तथा 1 दिसंबर 2021 तक रही। इसी दौरान पीड़िता के पति प्रखर उससे गाली-गलौज व मारपीट करने लगे, बीमार होने पर ईलाज नहीं कराते और खाने में तंगी करने लगे।

पीड़िता की ननद उसे गलियां देती और पति प्रखर ने गुस्से में मारपीट करते हुए उसकी उंगली भी तोड़ दी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति को फिजिकली प्रॉब्लम (नपुंसक) है। इसकी बात जब उसे पता चली तो उसने पूरी बात अपने सास और ससुर को बताई। जिस पर पीड़िता के ससुर उससे गंदी हरकतें करने लगे और पीड़िता से कहा कि जो सुख तुम्हारे पति नहीं दे सकते वह हम देंगे। जिस पर पीड़िता ने विरोध किया तो परिवार सहित बहू को गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे।

काफी परेशान होने के बाद पीड़िता ने पूरी बात अपने परिवार को बताई। जिस पर परिवार के लोगों ने पीड़िता को 4 दिसंबर 2021 को घर बुलाया। तभी से पीड़िता अपने घर पर है। 12 मार्च 2022 को पीड़िता व उसके परिवार वाले इंदौर ससुराल गए तो ससुर और सास ने दरवाजे बंद कर लिए और घर में घुसने नहीं दिया। 

27 दिसंबर 2021 को पीड़िता की ननद अमेरिका से वापस इंदौर आई तो उसने फोन कर पीड़िता व उसके परिवारवालों को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। 

पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर ने रौब दिखाते हुए कहा कि हमको हल्के में मत लो, मैं तुम्हे इंदौर में बैठे-बैठे मुकदमों में फंसाकर तुम्हारी जिन्दगी बर्बाद कर दूंगा। पीड़िता ने आगे बताया कि उसके ससुर अपनी पत्नी के साथ 7 जुलाई 2022 को हरदोई आए तो उन्होंने उसके पिता को कार में बिठाकर गलत मुकदमें में फंसाने की धमकी दी है और वह पीड़िता के परिवार पर अपना पुलिसिया रौब झाड़ रहे है।

एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया हैं। जिसमें पुलिस ने पति, सास,ससुर, ननद, ननदोई सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का ससुर पवन मिश्रा पुलिस -विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."