Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 4:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

St. Austin’s Sr.Sec. School मे “माता-पिता अभिविन्यास” कार्यक्रम  का आयोजन हुआ

34 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

St. Austin’s Sr. Sec. School मे पेरेंट्स Orientation Program का आयोजन दिनाक 09.07.22 को 9 से 11 बजे तक किया गया। इस दिन तकरीबन 400 पेरेंट्स ने इस orientation program में भाग लिया। 

इस प्रोग्राम में अभिभावकों से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने बच्चों का पढ़ाई मे सहयोग करने के साथ उन के द्वारा की जाने वाली दूसरी गतिविधियों पर कैसे नज़र बनाए रख सकते हैं। विद्यार्थी स्कूल से घर आने के बाद वो कितना समय किन -2 गतिविधियों में खर्च करता है , इसका समय विभाग चक्र कैसे बनाया जाए , बच्चो को समय विभाग चक्र के अनुसार ही काम करने दिया जाए , और फिर देखा जाए कि छात्र या छात्रा की शैक्षिक उन्नति मे कितना फर्क आया है । विधार्थियों को मोबाइल से कैसे दूर रखा जाए , अन्य कार्यों में भी बच्चों को शामिल किया जाए ।

बच्चों के साथ बैठकर समय बिताया जाए , इस प्रकार के अन्य भी सुझाव St ऑस्टिन स्कूल के काउंसलर अभिषेक परिहार ने पी.पी.टी. के माध्यम से सभी अभिभावकों से साझा किए।

अभिभावकों द्वारा भी प्रश्न किए गए जिनके जवाब एवम सुझाव विद्यालय की कोऑर्डिनेटर ऋचा राजपुरोहित द्वारा दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भूपेश कच्छवाहा ने विद्यालय में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य रमा आसनानी ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहने पर सभी अभिभावकों को बधाई दी एवम् यह विश्वास दिलाया गया की परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता पर और भी ध्यान दिया जाएगा । सभी अभिभावकों से यही अपेक्षा है कि अपने बच्चों के भविष्य की खातिर समय विभाग चक्र के अनुसार उनसे काम करवाया जाए और पढ़ाई के घंटे फिक्स किए जाए , सभी सोशल मीडिया से बच्चों को दूर रखा जाए , इस पर सभी अभिभावकों ने अपनी सहमति जताई । अंत मे सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़