Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का हुआ पोस्टर विमोचन ; 51 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

56 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर । मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में पुंगलिया परिवार के सहयोग से 02 दिसंबर को “सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह – 2022” का भव्य आयोजन किया जाएगा। शनिवार को समारोह का पोस्टर विमोचन किया गया।

जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि 2 दिसंबर को राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड, विट्ठलेश वन, गढ़ गोविन्द रिसोर्ट के सामने, डीपीएस, चौपासनी बाई पास रोड में जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से “सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह – 2022” का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समाजसेवी मदन पुगलिया के पुत्र का शादी समारोह 2 दिसंबर को है और इस अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का समस्त खर्च पुंगलिया परिवार, बीकानेर की ओर से वहन करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करने वाले परिवार 9 जुलाई से अपना पंजीयन करा सकेंगे। शुक्रवार को इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम ओझा, ट्रस्ट सचिव शिवनारायण मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष श्याम बाहेती, सुरेश राठी, लक्ष्मण, उदाराम सुथार, कमलेश गहलोत, राधा किशन राव , सुरेंद्र वैष्णव, गिरधारी जांगिड़ सहित समारोह के से जुड़े अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़