Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

झाड फूंक से प्यार का भूत उतारने वाले इस कथित महंत के कारनामे सुन आप भी शरमा जाएंगे 

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में झाड़-फूंक के नाम पर दलित युवती से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के परिजन का आरोप है कि सियावल्लभ कुंज के महंत हनुमान दास ने युवती के साथ रेप किया है। पुलिस ने आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एससी-एसटी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी का है। बीती 6 जुलाई को यह घटना हुई। पीड़ित युवती ने एक अन्य महंत पर भी रेप का आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित लड़की के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली के किसी लड़के से प्यार करती थी, जिसका हम विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लड़की हमारी पसंद के लड़के से शादी करे, इसके लिए झाड़-फूंक कराने हम हनुमानदास के यहां गए थे। हम जब महंत के पास पहुंचे तो उन्होंने लड़की से कुछ पूछताछ की और ‘प्यार का भूत’ उतारने की बात कहते हुए उसे कमरे में ही रोक लिया। उन्होंने हमें (माता-पिता को) राम की पैड़ी के पास भेज दिया।

युवती का आरोप है कि महंत ने कमरे में उनके साथ रेप किया। उन्होंने एक अन्य महंत पर भी आरोप लगाया है। अयोध्या के सीओ राजेश तिवारी ने कहा कि केस दर्ज कर महंत हुमानदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अयोध्या के सियावल्लभ कुंज का महंत हनुमानदास तीन बेटियों का पिता है। मंदिर में बीते 20 साल से झाड़-फूंक का काम किया जाता है। सियावल्लभ कुंज के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। आरोप है कि निजी वसीयत के बल पर हनुमानदास ने खुद को मंदिर का महंत घोषित कर रखा है जबकि सियावल्लभ कुंज के महंत अयोध्या दास ने आचार्य सत्येंद्र दास को वसीयतनाम सौंपा था जिसमें लिखा था कि यह भगवान की संपत्ति है। सत्येंद्रदास रामलला मंदिर के पुजारी हैं और दावा करते हैं कि वह इस मंदिर के महंत हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़