Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

मांगी गई घूस की रकम पूरी नहीं मिलने पर राजस्व निरीक्षक ने नहीं किया पैमाईश, आगे देखें ? वीडियो क्या हुआ

36 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बैरिया, बलिया। एक काश्तकार से पैमाइस करने के लिए बैरिया तहसील के सुरेमनपुर-श्रीनगर क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैरिया तहसील में हड़कम्प मच गया है।

उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को उनके क्षेत्र से हटाकर कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है और तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार को जांच सौंप कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब किया है।

बता दें कि ओमप्रकाश यादव ने खरिका गांव के एक किसान से पैमाइस करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत मांगा था। गरीब किसान ने किसी तरह 04 हजार 500 रुपये इंतजाम करके राजस्व निरीक्षक को एक सप्ताह पूर्व दिया था और किसी ने इस लेन-देन का विडिओ बना लिया था। राजस्व निरीक्षक ने पैमाईश का समय दिया था किंतु किसान द्वारा बकाया 500 रुपया समय से पहले राजस्व निरीक्षक के पास नही पहुंचाने पर वह पैमाईश करने के लिए न खुद गया न लेखपाल को भेजा। जिसके बाद यह वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और इसे मुख्यमंत्री व राजस्वमंत्री के ट्वीटर पर भी भेज दिया गया।

पिछले 22 जून को भाजपा महिला मोर्चा की नेता महिमा सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उक्त राजस्व निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस राजस्व निरीक्षक ने रिश्वत वसूले के लिए किसी मुकेश नाम के युवक को अपने साथ रखा है। उक्त शिकायती पत्र जिलाधिकारी कार्यालय से जांच के लिए बैरिया तहसील भेजी गई किन्तु कोई कार्रवाई नही हुई।

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बैरिया तहसील में तैनात अधिकांश लेखपाल व राजस्व निरीक्षक प्राइवेट आदमी रखे हुए है जो उनके लिए रिश्वत वसूलने सहित अन्य कार्य करते है।

इस संदर्भ में उप जिला अधिकारी आत्रेय मिश्र से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव का रिश्वत लेते विडिओ वायरल होने के बाद उन्हें क्षेत्र से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर राजस्व निरीक्षक सुरेश राम को तैनात कर दिया गया है। प्रकरण की जांच तहसीलदार से कराई जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़