Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

नाली के अभाव में घर में घुसता गंदा पानी, लोग हुए आंदोलित

43 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया। बाँसडीह नगर पंचायत के वार्ड 12 में स्थित कठबन्धवा के मुख्य मार्ग पर बने नाली के निकास ना होने के कारण सड़क पर लगे जलजमाव का गंदा पानी लोगो के घरो में प्रवेश कर जा रहा है। इसके साथ ही सड़क पर लगे गंदे पानी के कारण बच्चों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है ।

इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन उक्त समस्या का समाधान नही हो पाया। आक्रोशित स्थानीय महिलाओं ने अपने हाथों में लिखे स्लोगन के साथ जलजमाव के गन्दे पानी मे खड़े होकर अपना विरोध जताया और चेतावनी दी कि अगर समस्या का तत्काल समाधान नही किया गया तो वह बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगी।

महिलाओं के विरोध कार्यक्रम में शामिल शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट आदेश है कि कहीं जलजमाव नही लगनी चाहिये, लेकिन इसके उलट कठबन्धवा में स्थिति नारकीय हो गयी है।

नगर पंचायत प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। श्री ओझा ने बताया कि सड़क पर लगे गन्दे पानी के कारण संक्रामक बीमारियां भी फैल सकती है और अगर हल्की भी बरसात हुई तो पूरा कठबन्धवा का सड़क जलजमाव से डूब जायेगा क्योकि नगर पंचायत द्वारा बनाये गये नाले में पानी के निकास की व्यवस्था नही है। नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि वह इस समस्या से नगर विकास मंत्री सहित जनपद और शासन के आला अधिकारियों को अवगत करायेंगे।

इस मौके पर तेजबहादुर रावत, शिवकुमारी देवी, चिंता देवी, सूर्यमुनि, ममता देवी, राधा देवी, राजकिशोर राजभर, सोनू कुमार, उमेश राजभर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़