संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- स्वच्छता भारत मिशन के तहत जहां सरकार गांवों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का सपना संजोए हुए है वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायतों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है l
निदेशक पंचायती राज के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसके कारण ज्यादातर सफाई कर्मचारी जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालयों में तैनात हैं व ग्राम पंचायतें सफाई कर्मचारी विहीन हैं l
ऐसी ही कुछ लापरवाही उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा द्वारा बरती जा रही है जो तैनाती ग्राम पंचायत में सफाई करने कभी नहीं जाते हैं सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा द्वारा कभी सोशल मीडिया पर गाने गाते हुए वीडियो वायरल करना व जिम्मेदार अधिकारियों के साथ सेल्फ़ी लेने में मजा आ रहा है l
उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा की तैनाती कर्वी सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत डिलौरा के मजरे कटरा गूदर में है लेकिन सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने में ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन सफाई करने कभी नहीं जाते हैं l
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुसार सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करना शासन के निर्देशों की अनदेखी है l
सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा सहित जिले के अन्य सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं जिले के कई सफाई कर्मचारी अवैध लूट का जरिया बने हुए हैं
सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में बैठकर साफ सफाई देखी जा रही है l
सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा की तैनाती कर्वी सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत डिलौरा में है जहांसफाई कर्मचारी रामबाबू कुशवाहा द्वारा कभी साफ सफाई पर ध्यान नहीं जाता है सिर्फ फेसबुक एकाउंट पर वीडियो डालना व जिम्मेदार अधिकारियों के आगे पीछे घूमते हुए खूब फ़ोटो वायरल हो रही हैं l
सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा की मनमानी पर जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम विश्वकर्मा व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कर्वी सदर राजबहादुर सिंह भी नहीं रोक लगा पा रहे हैं जिसके कारण जिलाध्यक्ष महोदय गांव में साफ सफाई करने नहीं जाते हैं व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में बैठकर गप्पे लडाते हुए नजर आ रहे हैं व गांव की नालियां व रास्ते गंदगी से बजबजा रहे हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."